असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में भगवान श्रीरामलला के दर्शन-पूजन किए। एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर पहुंचने पर शर्मा का उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा और अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने स्वागत किया।
हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘कहीं हम हारेंगे, कहीं जीतेंगे, इसमें कोई मुद्दा नहीं है, मोदी जी तो प्रधानमंत्री बन चुके हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उन्हें भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त है, इससे पहले आजाद भारत में जवाहर लाल नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे और अब नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।’’
शर्मा ने कहा, ‘‘मैं राम लला से प्रार्थना करूंगा कि मोदी जी चौथी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनें।’’







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें