नीतीश कुमार को ऑफर हुआ PM पद, लेकिन सुशासन बाबू ने दिखाया बड़ा दिल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नीतीश कुमार को ऑफर हुआ PM पद, लेकिन सुशासन बाबू ने दिखाया बड़ा दिल

 


9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी

नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत NDA के सभी 13 दलों ने नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। वे 9 जून को तीसरी बार शपथ लेंगे।


जब नीतीश कुमार के पास आया PM पद का ऑफर

चुनाव में 234 सीटें लाने वाले INDI गठबंधन ने मोदी को रोकने तमाम उठापटक की। यहां तक कि उन्होंने नीतीश को पीएम पद का ऑफर भी दिया। ये बात खुद JDU नेता केसी त्यागी ने कही है।


JDU नेता केसी त्यागी ने एक इंटरव्यू में किया बड़ा दावा

एक इंटरव्यू में केसी त्यागी ने कहा- हमारे नेता को प्रधानमंत्री बनने तक के प्रपोजल आए लेकिन उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया।


केसी त्यागी ने बताया किसने दिया पीएम पद का ऑफर

केसी त्यागी के मुताबिक, ये प्रपोजल उन लोगों की तरफ से आए, जिन्होंने नीतीश बाबू को INDI गठबंधन का संयोजक बनाने तक से मना कर दिया था।


KC त्यागी ने बताई INDI गठबंधन छोड़ने की वजह

JDU के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने कहा- उन्होंने हमारे नेता नीतीश बाबू के साथ जिस तरीके का व्यवहार किया, उसी के चलते हमने INDI गठबंधन छोड़ा और NDA में आ गए।


JDU ने बिहार में जीतीं 12 सीटें

बता दें कि JDU ने बिहार में 12 सीटें जीती हैं। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार अपने हर 4 सांसद के बदले एक कैबिनेट मंत्री चाहते हैं। मतलब जेडीयू से 3 मंत्री बनना लगभग तय है।


बिहार में उलट गए JDU पर किए राजनीतिक विश्लेषकों के सारे दावे

चुनाव से पहले ज़्यादातर राजनीतिक विश्लेषकों का कहना था कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU बिहार में 4-5 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। लेकिन सारे दावे उलट गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें