अनंत-राधिका की शादी में जितना खर्च, उतनी मुकेश अंबानी की सिर्फ इतने घंटे की कमाई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अनंत-राधिका की शादी में जितना खर्च, उतनी मुकेश अंबानी की सिर्फ इतने घंटे की कमाई

 

देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर आज शहनाई गूंजेगी। 12 जुलाई को छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है। यह वेडिंग सेरेमनी तीन दिनों तक चलेगी। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी और 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है। जिसमें दुनियाभर के कई VVIP गेस्ट शामिल हो रहे हैं। यह पूरा कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है। पिछले 4 महीनों से अनंत अंबानी की शादी की रस्में चल रही हैं। पहले प्री-वेडिंग, फिर सेकेंड-प्री-वेडिंग और अब शादी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका की शादी देश की सबसे महंगी शादी होने वाली है।


इस शादी में कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज में शामिल हो रहे हैं। इसमें भारत से कई दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री और बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस के अलावा हॉलीवुड सिलेब्रिटीज, इंटरनेशनल बिजनेसमैन, वर्ल्ड लीडर्स तक आ रहे हैं। सभी को इनविटेशन भेजा गया है। जिन्हें लाने के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। इस शादी की एक-एक चीज काफी महंगी है।


जामनगर और इटली के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से लेकर शादी तक के खर्च का एक अनुमान सामने आया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी में करीब 4 से 5 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। एक अनुमान ये भी है कि इस शादी में होने वाला कुल खर्च मुकेश अंबानी की नेटवर्थ का सिर्फ 0.5% ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल नेट वर्थ 123.2 अरब डॉलर है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, इतना पैसा मुकेश अंबानी कुछ ही घंटों में कमा लेते हैं।


कुछ दिन पहले ही अमेरिकन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और कैपिटल मार्केट फर्म Jefferies की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इंडियन वेडिंग मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि अभी भारत में हर साल 80 लाख से लेकर 1 करोड़ तक शादियां हो रही हैं। जिनमें करीब 10 लाख करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। जबकि अमेरिक में एक साल में शादियों पर 5 लाख करोड़ रुपए ही खर्च होते हैं। मतलब भारत का वेडिंग मार्केट यूएस से दोगुना है। इस मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन भारत से थोड़ा आगे है। चीन का वेडिंग मार्केट करीब 14 लाख करोड़ का है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें