मायुमं सिरोज शाखा ने पोप अप एग्जीबिशन का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुमं सिरोज शाखा ने पोप अप एग्जीबिशन का आयोजन किया



गुवाहाटी। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की पहली एवं एकमात्र बिजनेस चैप्टर शाखा सिरोज शाखा ने अपनी महिला सदस्योंओ के हुनर और रोजगार को बढ़ावा देते हुए पान बाजार हरी सभा के पास स्थित साकार एक्टिविटी सेंटर में पॉप अप एग्जिबिशन सिरोज 2.0 का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन सीए दिवस के उपलक्ष्य में अतिका अग्रवाल ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में डॉक्टर राजेश शर्मा ने भी दीप प्रज्वलित किया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराणा, प्रांतीय मीडिया सलाहकार संपत मिश्र, निवर्तमान शाखा अध्यक्ष ज्योति डागा भी उपस्थित थी। उपाध्यक्ष मितेश सुराणा ने सिरोज शाखा के महिला स्वावलंबी कार्यक्रम की सराहना की। शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी जैन ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की सिरोज शाखा एक बिजनेस चैप्टर शाखा है। इसमें शाखा सदस्योंओ को रोजगारन्मुखी बनाकर स्वावलंबी बनने पर अधिक बल दिया जाता है। महिलाओं के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में पॉप अप एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है। ताकि महिला सदस्याए अपने हुनर से बने हुए उत्पादों की प्रदर्शनी कर सके। शाखा सचिव स्वाति अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में महिला सदस्योंओ द्वारा स्वयं निर्मित उत्पाद अचार, पापड़ के अलावा बेडशीट ,रेजिना आर्ट,महिलाओं की डिजाइंदर वस्त्र, टप्परवेयर के समान, स्टेशनरी सामान,बच्चों के आइटम और ज्वेलरी के सामानों के प्रदर्शनी भी लगाई गई ।कोषाध्यक्ष शिक्षा जैन ने बताया कि इस आयोजन से अर्जित लाभ धन राशि को महिला सदस्योंओ को रोजगारन्मुखी और स्वावलंबी बनाने के कार्यक्रमों में खर्च किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजिका बीना जैन और सह संयोजिका कविता शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें