लोसल नागरिक परिषद के अध्यक्ष दीनदयाल सिवोटिया ने आज़ अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए शंकर बिड़ला को मंत्री घोषित किया वहीं कैलाश काबरा व राजेंद्र उपाध्याय को उपाध्यक्ष बनाया है मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही लोसल नागरिक परिषद ने दीनदयाल सिवोटिया को अध्यक्ष चुना था।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में परमेश्वर कनोई व अशोक कोठारी को सह सचिव नियुक्त किया गया है वहीं गौरव सिवोटिया को कोषाध्यक्ष व प्रहलाद शर्मा गौड़ को प्रचार प्रसार सचिव नियुक्त किया गया है इस तरह आज़ 25 सदस्यों की पुरी कार्यकारिणी बना दी गई है जो निम्न है प्रभुदयाल सिवोटिया, सुशील हरलालका, पवन सिवोटिया, दीपक पटवारी, सुनील लोसलिया, नारायण नरुका, अनेश भीलवाडिया, अनूप सिवोटिया, अशोक सिवोटिया, गोपाल पसारी, प्रदीप खेतान, महावीर कलिका, सुरेन्द्र शर्मा, जय प्रकाश गोड़, पवन पसारी, बंसी सिंह पवार, सतीश पसारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें