काम का इतना प्रेशर, रोबोट भी हो गया परेशान, सीढ़ी से कूदकर दे दी जान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

काम का इतना प्रेशर, रोबोट भी हो गया परेशान, सीढ़ी से कूदकर दे दी जान

 

कहा जाता है एक इंसान जितना काम कर सकता है, रोबोट उससे कहीं अधिक तेजी से और ज्यादा काम कर सकता है। यह भी कहा जाता है कि इंसान भले ही काम के बोझ से परेशान हो जाए लेकिन रोबोट को कितना भी काम दे दो वह कभी थकता नहीं और न परेशान होता है, क्योंकि वह एक मशीन है।लेकिन यह बात अब गलत साबित हो गई है। साउथ कोरिया से खबर आई है कि एक रोबोट ने काम के प्रेशर के कारण सीढ़ियों से कूदकर अपनी जान दे दी। सेंट्रल साउथ कोरिया की नगर पालिका ने दावा किया है कि रोबोट काम के अधिक प्रेशर से परेशान था। इसलिए उसने सीढ़ी से कूदकर जान दे दी। 


यह पहला दुनिया का अनोखा सुसाइड केस है जिसमें मरने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है। इससे पहले कभी किसी रोबोट के बारे में ऐसी खबर सुनने को नहीं मिली थी। साउथ सेंट्रल कोरिया के नगर पालिका ने दावा किया है कि काम के प्रेशर से काफी दिनों से रोबोट परेशान लग रहा था। उसकी गतिविधियां सामान्य नहीं थी और काम करने में भी स्पीड कम थी। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि रोबोट ने काम के बोझ से परेशान होकर खुद ही अपने आप को सीढ़ियों से गिरा दिया।


रोबोट को नगर पालिका में सीढ़ियों के पास गिरा पाया गया था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रोबोट सीढ़ियों के आसपास अजीबोगरीब स्थिति में घूमता-फिरता दिखाई दिया। वह सामान्य बर्ताव नहीं कर रहा था। वह बार-बार सीढ़ियों के इर्द गिर्द घूमता दिख रहा था। बाद में वह सीढ़ियों की तरफ जाकर खुद ही साढ़ियों से गिर गया। 


नगर पालिका ने कहा है कि रोबोट की मौत की जांच कराई जाएगी। साढ़ी के पास से रोबोट के सारे पार्ट्स एकत्रित कर लिए गए हैं। रोबोट को डिजाइन करने वाली कंपनी ही उसकी जांच करेगी और पता करेगी की ये हादसा था या सुसाइड।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें