पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में कुछ साल तक निवेश कर आप आसानी से बड़ी रकम इकट्ठा कर सकते हैं। अगर इस स्कीम में आप हर महीने 2000 रुपए जमा करते हैं तो 5 साल बाद आपके पास एक बड़ी रकम होगी। इसके साथ ही इसमें किसी भी तरह का जोखिम भी नहीं है।
पोस्ट ऑफिस की RD पर फिलहाल 6.70% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें 5 साल तक हर महीने 2 हजार रुपए जमा करने पर आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 1.20 लाख रुपए होगी। वहीं, मैच्योरिटी पर आपको करीब 1.50 लाख रुपए मिलेंगे।
अगर कोई शख्स पोस्टऑफिस की RD में हर महीने 1 हजार रुपए जमा करता है तो उसे 5 साल बाद मैच्योरिटी पर करीब 71,369 रुपए मिलेंगे। वहीं, अगर कोई निवेशक हर महीने 5 हजार रुपए जमा करता है तो पांच साल में उसकी कुल जमा रकम 3 लाख रुपए होगी। वहीं, उसे ब्याज समेत करीब 3.57 लाख रुपए मिलेंगे।
बता दें कि रिकरिंग डिपॉजिट पर जमा रकम पर आपको आसानी से लोन मिल सकता है। यानी पैसों की जरूरत पर आप बिना RD तुड़वाए इस पर लोन ले सकते है। हालांकि, लोन के लिए आपको कम से कम लगातार 12 किस्त जमा करना जरूरी है। एक साल बाद आप अपने अकाउंट में जमा कुल रकम का करीब 50 प्रतिशत तक तक लोन ले सकते हैं।
RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट एक तरह से लोगों को बचत और निवेश की आदत डालने के लिए खोला जाने वाला खाता है। इससे लोगों को जो लोगों को नियमित रूप से पैसा जमा करने और निवेश पर अच्छा रिटर्न पाने में मदद मिलती है। मैच्योरिटी के बाद RD अकाउंट होल्डर को एकमुश्त रकम का भुगतान किया जाता है जिसमें नियमित निवेश के साथ-साथ कमाया हुआ ब्याज भी शामिल होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें