गुवाहाटी। दिसपुर के पास रुक्मिणीगांव के निवासी लंबे समय से चली आ रही कृत्रिम बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर गुवाहाटी के रुक्मिणीगांव मनसा मंदिर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवारों और शहर के वार्ड 48 के प्रत्येक निवासी की ओर से, जहां सरकार ने एक मॉडल वार्ड का सपना देखा है उसको पूरा करने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। गौरतलब है कि गत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से गुवाहाटी महानगर के अन्य अंचलों के साथ-साथ रुक्मिणी गांव में भी जल जमाव की भयंकर स्थिति पैदा हो गई। इस जल जमाव के कारण सड़कों के कई हिस्से भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए। पानी की समुचित निकासी नहीं होने की वजह से जल जमाव की यह स्थिति पैदा होती है। रुक्मिणी गांव के निवासियों के सब्र का बांध जब टूट गया तो वे सड़कों पर इसका विरोध प्रदर्शन करने को निकल पडे।
!->
दिसपुर के रुक्मिणी गांव में कृत्रिम बाढ़ को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें