गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा और अग्रवाल युवा परिषद गुवाहाटी के संयुक्त तत्वाधान में अपने स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प के अंतर्गत बी बरुवा कैंसर हॉस्पिटल में 15 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर तशमीन रहमान को हस्तांतरित किया। इससे पहले कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सम्मेलन की कामरूप शाखा ने कोरोना काल के लॉकडाउन के समय से ही ऑक्सीजन गैस सेवा प्रकल्प का शुभारंभ कर दिया था। कोरोना काल में कई कोरोना मरीजों को इसका लाभ भी प्राप्त हुआ। इस कार्य में अग्रवाल युवा परिषद ने भी बराबर का सहयोग दिया था। वर्तमान में यह स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प सुचारू रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए चलती रहे इसी बात को ध्यान में रखते हुए बी बरुवा कैंसर हॉस्पिटल में उक्त गैस सिलेंडरों को अस्पताल के रोगियों के सेवा के लिए प्रदान किया गया। अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने भी अपने संबोधन में भविष्य में इसी तरह का सहयोग मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा के अलावा कैंसर हॉस्पिटल को भी देने का आश्वासन दिया। अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक तसमीन रहमान ने कामरूप शाखा और अग्रवाल युवा परिषद के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में अस्पताल के साथ संयुक्त रूप से कई सामाजिक स्वास्थ्य प्रकल्प पर कार्य करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया, मंडलीया उपाध्यक्ष सुशील गोयल, शाखा संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र,शाखा सचिव संजय खेतान, कोषाध्यक्ष उमाशंकर गट्टानी के अलावा कार्यकारी सदस्य श्रीकांत बंका, अनुज चौधरी, सरिता लोहिया भी उपस्थित थी।
!->
सम्मेलन कामरूप शाखा व अयुप ने कैंसर हॉस्पिटल में गैस सिलेंडर प्रदान किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें