अब एक साथ भक्तों को होंगे खाटू श्याम और सालासर हनुमान जी के दर्शन, जानिए कैसे - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अब एक साथ भक्तों को होंगे खाटू श्याम और सालासर हनुमान जी के दर्शन, जानिए कैसे

 


राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम मंदिर में हर साल करीब एक करोड़ से अधिक भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में भगवान खाटूश्याम का एक और भव्य मंदिर बनने जा रहा है। यहां केवल बाबा खाटूश्याम ही नहीं बल्कि सालासर बालाजी के मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।


यह दोनों मंदिर राजस्थान के जोधपुर जिले में पाल रोड पर मोतीबा नगर में निर्मित हुए हैं। जिनकी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा अजनेश्वर धाम जोधपुर के पीठाधीश्वर शांतेश्वर महाराज और महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी की मौजूदगी में हो रही है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साईं धाम सेवा समिति और खाटूश्याम भक्त परिवार के गोवर्धनलाल सुधीर अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई सालों से मंदिर का निर्माण हो रहा था। इसके बाद अब मंदिर में बाबा खाटू और सालासर की प्राण प्रतिष्ठा होगी।


प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम 14 जुलाई के पहले ही शुरू हो चुके थे। पहले दिन गणेश गौरी पूजन, भूमि पूजन और हवन कुंड व शोभायात्रा निकाली गई। आज सोमवार को दोपहर 12 बजे से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद 19 जुलाई को एक महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में जोधपुर के कई लोगों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि भक्त खुद अपनी इच्छा से प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंच सकते हैं।


महाप्रसादी के साथ ही एक विशाल भजन संध्या भी आयोजित होगी। जिसमें राजस्थान के कई कलाकार हिस्सा लेंगे और भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि सीकर में स्थित भगवान खाटूश्याम और सालासर बालाजी मंदिर की दूरी काफी ज्यादा है। जिसके बाद जोधपुर में मंदिर बनाने का निर्णय किया गया है। हालांकि हमेशा की तरह मेरे जैसे बड़े आयोजन में भक्त खाटू ही जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें