गुवाहाटी। असम के ग्वालपाड़ा जिले के कल्याणपुर में अशोक गोयल नामक एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की 4/5 अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, इस घटना पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की हैं जल्द से जल्द इस घटना में शामिल लोगो को पकड़ कर सजा दी जाये।प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।वही प्रांतिय अध्यक्ष पंकज जालान ने पीड़ित परिवार से फ़ोन में बात कर अपनी संगवेदना प्रकट की।प्रांतिय उपाध्यक्ष मुख्यालय प्रदीप राठी ने कहा कि सरकार लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करें,प्रांतिय महामंत्री सुभाष सुराणा ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की। प्रांतिय जनसंपर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हैं तथा हम सरकार से मांग करते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो वो सुनिश्चित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें