पूजा माहेश्वरी
नगांव। इस वर्ष श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भी श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर मे सैकङो कांवङियो ने बाबा भोलेनाथ को कांवङ चढाई। ज्यादातर संघ ने कांवङ वशिष्ठ आश्रम (गुवाहाटी) से उठाई और ये कांवङियें अपने निर्धारित पङवो पर विश्राम करते हुए आज सोमवार को नगांव कृष्णाश्रम शिव मंदिर पहुंचें तथा कांवङ बाबा भोलेनाथ को अर्पण कर श्रद्धा-भाव से पूजा अर्चना की । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष श्रावण मास मे पांच सोमवार थे और सभी सोमवार को कांवङियो ने कांवङ अर्पित कर भक्ति भावना प्रगट की। जय बाबा भोलेनाथ समाज का रविवार को एक पङाव धरमतुल माध्यमिक विद्यालय के परिसर मे था जहां रविवार को दोपहर माहेश्वरी युवा संगठन नगांव के पदाधिकारियो व सदस्यो ने कांवङ के लिए भोजन की व्यवस्था कर कांवङियो की सेवा की। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष नितिन मुंदङा, सचिव पूजा माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष हिमांशु मनिहार, विद्या प्रकाश धूत, अमीत बिहानी ,अभिषेक दरक, नीतू धूत व डिंपल दरक सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। जय भोलेनाथ कांवङ संघ ने माहेश्वरी युवा संगठन नगांव के उक्त सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भुरी भुरी प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें