गुवाहाटी। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर गुवाहाटी स्थित मारवाड़ी युवा मंच की कई शाखाओं की महिला सदस्यों ने आज दिसपुर स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा को राखी बांधी। इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की नारी चेतना की संयोजक बबीता मित्तल, गुवाहाटी अमृत शाखा की मंत्री ईशा जैन, गुवाहाटी प्रोफेशनल शाखा की कार्यकारिणी सदस्य ईशा गोयल, गुवाहाटी समृद्धि शाखा की उपाध्यक्ष रीना बरडिय़ा, गुवाहाटी प्रगति शाखा की अध्यक्ष योगिता हरलालका, गुवाहाटी शिरोज शाखा की अध्यक्ष अंजलि जैन, गुवाहाटी अमृत उदय शाखा की कोषाध्यक्ष जागृति जालान, बेलतला शिखर शाखा की सदस्य डॉली अग्रवाल एवं कामाख्या शाखा की अध्यक्ष स्नेहल बिदासरिया उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को राखी बांधी। यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें