गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा व गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के संयुक्त तत्वाधान में तथा आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय नारी सम्मेलन ओजस्विता के द्वितीय दिन हरियाली तीज सत्र का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कामाख्या शाखा की सदस्योंओ के द्वारा खम्मा घणी गीत नृत्य के साथ किया गया।इस कार्यक्रम में महिला सदस्योंओ के लिए 16 श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी निर्णायक मंडली में मुंबई से पधारी शर्मिला गोयंका तथा गुवाहाटी की कंचन पोद्दार और मंजू भंसाली थी। प्रतियोगिता में कुल 17 महिलाओं में रैंप पर 16 श्रृंगार का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा दो सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान, महामंत्री सुभाष सुराणा, कार्यक्रम की स्वागत अध्यक्ष संतोष शर्मा, कामाख्या शाखा अध्यक्ष स्नेहल बिदासरिया, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा अध्यक्ष हितेश चोपड़ा ने उपस्थित होकर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। यह कार्यक्रम काफी आकषर्णीय और लोकप्रिय रहा। मुंबई से पधारी शालिनी गोयनका ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कई सारगर्भित बातें बताई।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें