गुवाहाटी में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सफलता से संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सफलता से संपन्न

 


गुवाहाटी। 10 अगस्त गुवाहाटी महानगर के माछखोवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 10 अगस्त की शाम को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर आईसीएआई के अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष सीए (डॉ.) देवाशीष मित्र, मनोनीत सीसीएम डॉ. पीसी जैन, सीसीएम सीए सुशील कुमार गोयल, ईआईआरसी के अध्यक्ष सीए संजीव संघी, आईसीएआई की ईआईआरसी की गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष सीए सौरभ चौधरी और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के साथ सम्मेलन का विधिवत् शुभारंभ किया। सम्मेलन का विषय 'दिशा- कल को सशक्त बनाना' का भी अनावरण किया गया।


उद्घाटन समारोह में, सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने सम्मेलन के विषय की सराहना की और कहा कि सम्मेलन का विषय डिजिटलीकरण, अखंडता, कौशल, सामंजस्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के रूप में संक्षिप्त रूप से परिभाषित करता है और वर्तमान समय के सार को सच्चाई से पकड़ता है। उन्होंने दर्शकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आईसीएआई की पहल 'दृष्टि' की शुरुआत के बारे में भी बताया। इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य संस्थान को डिजिटलीकरण (डी), अनुसंधान (आर), अखंडता (आई), कौशल (एस), हैंडहोल्डिंग (एच), पारदर्शिता (टी), और स्वतंत्रता (आई) के क्षेत्र में पथप्रदर्शक पहलों में आगे बढ़ाना है।


सम्मेलन में वर्तमान और संवेदनशील मुद्दों पर विचार-विमर्श सत्र आयोजित किए गए। पहला सत्र प्रत्यक्ष करों पर एक तकनीकी सत्र था जिसमें नई दिल्ली से आए सीए (डॉ.) गिरीश आहूजा और चेन्नई से सीए जी सेकर जैसे प्रख्यात वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों का साझा किया। सम्मेलन के पहले दिन का दूसरा तकनीकी सत्र सूचना प्रौद्योगिकी पर था, जिसमें बैंगलूर से आए सीए गुरु प्रसाद माकम और सीए आनंद प्रकाश जांगिड़ जैसे प्रख्यात वक्ताओं ने विचार-विमर्श किया।


दूसरे दिन दिल्ली से आए सीए अशोक कुमार बत्रा और दिल्ली के ही सीए (एडव.) जेके मित्तल ने अप्रत्यक्ष करों पर आयोजित सत्र में अपना विचार व्यक्त किया, जिसमें जीएसटी के तहत मूल्यांकन, जांच आदि के मुद्दों पर चर्चा की गई। चौथे सत्र में पूंजी बाजार विशेषज्ञ जयपुर के संदीप कुमार जैन और दिल्ली के कुणाल सरावगी ने पूंजी बाजार पर पैनल चर्चा में अपने-अपने विचारों का साझा किया। वहीं, सत्रों के अंत में प्रतिष्ठित प्रेरक वक्ता अमोघ लीला प्रभु के एक विशेष प्रेरक सत्र से उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध और प्रेरित हुए।


दूसरी ओर सम्मेलन के तहत शुक्रवार शाम प्रागज्योति आईटीए सेंटर में ओयिजत रंगारंग और संगीत से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 'समाह द मैजिकल नाइट 4.0' थीम पर आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने प्रस्तुति दी। सोए सदस्यों के साथ-साथ छात्रों ने भी प्रतिनिधियों और उनके परिवार के सदस्यों के मनोरंजन के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


सम्मेलन की मीडिया और प्रचार समिति की अध्यक्ष सीए (डॉ.) स्वाति तेजावत ने बताया कि शनिवार शाम को गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष सीए सौरभ चौधरी और अन्य प्रबंध समिति के सदस्यों, शाखा के पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति में सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह जानकारी मिडीया प्रचार समिति की अध्यक्ष सीए श्वेता तेजावत ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें