पूजा माहेश्वरी
लायंस क्लब ऑफ़ नगाँव ने आज ७८ वे स्वाधीनता दिवस का आयोजन लायंस सर्विस सेंटर नगाँव में भारी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति में किया। झंडोत्तोलन लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अजय मित्तल द्वारा किया गया। तत्पश्चात् ज़िला प्रशासन के विशेष अनुरोध पर सेंट्रल जेल, नगाँव के क़ैदियों के बीच जाकर ७०० फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया गया। जेल के क़ैदियों के बीच उत्साह का वातावरण था। इस अवसर पर तिरंगे झंडे का भी जेल के क़ैदियों के बीच वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जेल सुपरिंटेंडेंट तापस भुयाँ ने लायंस क्लब के सदस्यों का विशेष आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। जेल में एक बच्चे को भी क्लब की तरफ़ से विशेष उपहार दिया गया। इस अवसर पर सरदार देवेंद्र सिंह सहमी, सुरेंद्र करवा, गंगा बल्लव गोस्वामी, विनोद खेतावत, जुगल किशोर अग्रवाल, इनामूल मजीद, बसंत बोरदोलोई, बिस्वजीत महंत, विमल दसानी, प्रणब दास, गुरुचरण सिंह, मालचंद अग्रवाल, सुरेश केजरीवाल, इंदरजीत बोथरा, महावीर केजरीवाल, पवन बोरा, गौरी सेनगुप्ता, कबीता मित्तल, नंदिता दास, कबीता अग्रवाल, रोसलीन जहां, संजय गाड़ोदिया, पवन गाड़ोदिया, मदन साहा, जीतेंन अग्रवाल, सारंग गोस्वामी, सफ़ीरूद्दीन अहमद, हरभजन सिंह , हरदर्शन सिंह, बकुल बोरा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें