गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन, कामरूप , गुवाहाटी, गुवाहाटी ग्रेटर, गुवाहाटी महिला शाखा और महिला एकता मंच ने संयुक्त रूप से आठगांव चाबीपुल प्राथमिक विद्यालय में ७८वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने तिरंगा झंडा फहरा कर व सलामी देकर किया।इस अवसर पर आठगाँव चाबीपुल प्राथमिक विद्यालय के प्रिसिपल हरिधन काकोटी,प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश चांडक, प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार लोहिया, राष्ट्रीय समिति सदस्य राजकुमार तिवारी, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री मनोज काला, पंकज पोद्दार, गुवाहाटी की चारों शाखा के अध्यक्ष शंकर बिडला, दिनेश गुप्ता, दीपक पोद्दार, श्रीमती संतोष शर्मा, महिला एकता मंच की अध्यक्षा सरोज मित्तल उपस्थित थी।
स्थानीय गायक बिनोद शर्मा ने देशभक्ति गीतों से देशप्रेम का शॅमा बना दिया। विकास पगारिया ने ने अपनी कविता और श्याम शर्मा ने देशभक्ति गीत से सभी का मन मोह लिया। उपस्तिथ सभी महिलाओं ने भी देशभक्ति के गीतों पर झूम कर नृत्य किया।
कार्यकर्म को सफल बनाने में उपस्थित सभी शाखाओं के पदाधिकारी, कार्यकरिणी सदस्यो और शाखा सदस्यो ने अपना अपना योगदान दिया। उपस्तिथ सभी बच्चों को उपहार के साथ ही नाश्ते के डिब्बे प्रदान किए गए। इस अवसर पर।समारोह में उपस्थित प्राय 300 से भी अधिक लोगों को भोजन भी कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें