पूजा माहेश्वरी
नगांव। श्री गोपाल गौशाला समिति ने उपस्थित समाज के सभी व्यक्तियों का अभिनन्दन करते हुए सभी को ७८ वें स्वत्रंता दिवस की बधाई प्रेषित की तथा श्री गोपाल गौशाला समिति के अध्यक्ष राधेश्याम लोहिया के कर-कमलों से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी व राष्ट्रीय गीत का गायन किया। तदपश्चात सह-सचिव संजय पोद्दार ने वक्तव्य देते हुए राष्ट्र के उन सभी वीर सपूतों व स्वतंत्र सेनानी तथा अमर शहिदो को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी मे अहम भूमिका निभाई।
श्री गौशाला के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गौशाला के पुर्व अध्यक्ष विजय लोहिया, पुर्व सचिव शंकर लाल वर्मा, पूर्व सचिव राधारमण खाटूवाल सह-सचिव संजय पौद्दार, नगांव मारवाड़ी पंचायत के सचिव रतन जाजोदिया, श्री हनुमान जन्मोत्सव के सचिव राजेन्द्र मुंदडा़, कोषाध्यक्ष महेन्द्र कर्वा, नगांव मारवाड़ी पचायत के जुगल जाजोदिया, अजित माहेश्वरी, जगदीश धुत, जगदीश सोलंकी, गौशाला समिति के सदस्य संजय खेतावत, सुरेश खेडिया, जुगल मोर, प्रमोद बालाजुरीया व समाज के सभी व्यक्तियों व सभी गो सेवको का तहे दिल से धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें