मारवाड़ी युवा मंच एक संस्था नहीं, एक परिवार है: पूप्रमायुमं के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जलान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच एक संस्था नहीं, एक परिवार है: पूप्रमायुमं के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जलान

 



निखिल कुमार मुन्दड़ा 


होजाई। पूर्वोत्तर प्रदेशीया मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जलान ने मारवाड़ी युवा मंच की होजाई शाखा द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज स्थानीय रूपकंवर ज्योतिप्रसाद अगरवाला स्मृति भवन परिसर में फहराया। इसके बाद स्थानीय जुगल किशोर केडिया स्मृति भवन में आयोजित सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने अंश ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ व असम के राज्य गीत ओ मुुर आपुनर देश के साथ हुआ। अपने संबोधन में प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जलान ने कहा मारवाड़ी युवा मंच एक संस्था नहीं एक परिवार है इसका उद्देश्य समाज उत्थान है। समाज को संगठित करना है। उन्होंने बताया कि अभी पूर्वोत्तर में 106 शाखाएं हैं जिसमें 8000 सदस्य मंच से जुड़े हुए हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंच से जुड़कर मंच के उत्थान में अग्रणीय भूमिका निभाऐ। वहीं उन्होंने विस्तार से मंच की गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य विवेक तोदी, मारवाड़ी पंचायती होजाई के सचिव रमेश मुंदडा, होजाई शाखा के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव अभी मोर मंच पर आसीन थे। इस दौरान अतिथियों ने भी सभा को संबोधित कर मारवाड़ी युवा मंच के इतिहास व वर्तमान कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान 10वीं 12वीं व स्नातक में समाज के जिन बच्चों ने उपलब्धि हासिल की है उन्हें सम्मानित किया गया। मारवाड़ी युवा मंच, होजाई शाखा के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने तीन विशेष पुरस्कार प्रदान किया जिसमें विशेष पुरस्कार मनोज शर्मा को, अध्यक्षीय पुरस्कार आशीष शर्मा व निखिल कुमार मूंदड़ा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निखिल कुमार मूंदड़ा ने किया। इसके बाद समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक मोहित क्याल, विक्रम भीमसरिया, शगुन मोर ने विशेष योगदान दिया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु उन सभी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन सचिव अभी मोर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें