गुवाहाटी। आज सोमवार की शाम 4:30 बजे आधे घंटे की मूसलाधार बरसात ने गुवाहाटी महानगर में कृत्रिम बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी। गुवाहाटी की हृदय स्थली और प्रमुख व्यापार मंडी फैंसी बाजार की एमएस रोड तो शनि मंदिर पुलिस पॉइंट से चार नंबर रेल गेट तक एक नदी की शक्ल में परिवर्तित हो गई। सड़क से बहता पानी व्यापारिक प्रतिष्ठानों की इमारत में घुसने लगा। यह एक गुवाहाटी की स्थाई समस्या मानी जा रही है।नालों की खुदाई और मरमत करने के बावजूद भी थोड़ी सी बारिश में ही सड़कों पर जल जमाव हो जाता है। जिसका मुख्य कारण है नालों से पानी की समुचित निकासी का न होना। पानी की निकासी के लिए रेल लाइन के बगल से नाले का निर्माण करना पड़ता है। लेकिन रेल विभाग की तरफ से इसकी इजाजत नहीं मिलने की वजह से नाले बीच में ही जाम हो जाते हैं। दूसरा कारण नाले में अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक की बोतले एवं प्लास्टिक के टुकड़ों का जमा होना भी है। इसके चलते नाले के पानी का बहाव बाधित हो जाता है। जिसके परिणाम स्वरुप जल जमाव होते ही नाले का गंदा पानी भी सड़कों पर आकर बदबू देने लगता है।
!->
Home
Unlabelled
गुवाहाटी में बरसात की वजह से कृत्रिम बाढ़ की स्थिति उत्पन्न
गुवाहाटी में बरसात की वजह से कृत्रिम बाढ़ की स्थिति उत्पन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






Carry bag,,, bottle main item for this problem
जवाब देंहटाएं