बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देश भर में आरक्षण मुद्दे पर चल रहा विवाद अब बहुत ही ज़्यादा तूल पकड़ चुका है और इस वजह से बांग्लादेश में हिंसा और दंगे काफी बढ़ गए हैं। इन दंगों की वजह से 300 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में शेख हसीना पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा था और आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बांग्लादेश में भड़की हिंसा की आग के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना आवास छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा है। वह अपनी बहन को साथ ले गईं हैं। एक न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि शेख हसीना ढाका से रवाना हो गई हैं। वह गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। शेख हसीना अपना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, उन्हें इसके लिए समय नहीं मिला।
रिपोर्ट के अनुसार शेख हसीना सैन्य हेलिकॉप्टर में सवार होकर भारत आईं हैं। उनके निकलने के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर धावा बोल दिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें