पारीक महिला परिषद का सावन की तीज का सिंजारा कार्यक्रम आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पारीक महिला परिषद का सावन की तीज का सिंजारा कार्यक्रम आयोजित

 


गुवाहाटी। पारीक महिला परिषद की महिलाओं ने राजस्थानी परंपरा से परिपूर्ण पारंपरिक त्योहार सावन की तीज का सिंजारा का सुनहरा कार्यक्रम परशुराम सेवा सदन में आयोजित किया। जिसमें डेढ़ सौ से अधिक महिलाएं राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित थी।कार्यक्रम की शुरूआत भगवान गणेश जी की प्रतिमा के आगे परिषद की अध्यक्ष कौशल्या व्यास,पूर्व अध्यक्ष सुषमा शर्मा, ममता शर्मा,विनीता पारीक और राजकुमारी पारीक में दीप प्रज्वलित करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही बालिका स्मृति जोशी ने गणेश वंदना नृत्य करके किया। सबसे पहले परिषद की अध्यक्षा कौशल्या व्यास ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बहनों का उपस्थित होना परिषद की सफलता को दर्शाता है। कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्य एवं सोलह सिंगार प्रतियोगिता भी आयोजित की गई सोलह सिंगार के निर्णायक भूमिका में सुषमा शर्मा,नमिता पारीक,मधु शर्मा उपस्थित थी। सोलह सिंगार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंबिका पारीक और सांत्वना पुरस्कार पद्मा मीणा को दिया गया। सिंजारा कार्यक्रम के प्रायोजक समिति की पूर्व अध्यक्ष सुषमा शर्मा और पूर्व कोषाध्यक्ष निर्मला पारीक थी । कार्यक्रम संयोजिकाए वंदना जोशी, पूजा जोशी प्रीति पारीक, गरिमा व्यास ने सराहनीय कार्य किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सरोज जोशी और कमला पारीक, कार्यकारिणी अध्यक्ष किरण पारीक, सह सचिव रंजना पारीक, कोषाध्यक्ष भगवती पारीक, दीपिका जोशी ज्योति पुरोहित,सुंदर पारीक, मंजू पारीक, निर्मला पारीक,नेहा पारीक,निशा पारीक ,पुष्पा पारीक, विनीता पारीक, आशा पारीक, उर्मी पारीक ,संध्या पारीक, वर्षा पारीक ,विनीता(टीना) पारीक के अलावा अन्य कई सदस्याओ ने अपना सहयोग दिया। इसी अवसर पर परिषद की सभी महिलाओं ने मिलकर फ्रेंडशिप डे भी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया।सचिव जया पारिक ने सभी सदस्याओ,अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें