गुवाहाटी। जेसीआई जोन 25 की मल्टी एलओ बैठक का आयोजन जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएफएस एडवोकेट रिखेश शर्मा के सम्मान में होटल विश्वरत्न में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर शुभम अग्रवाल के साथ-साथ सभी पूर्व जोन अध्यक्षों और निवर्तमान जोन अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर बिजय कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसी ऋचा चौधरी ने की, जिसमें जेसी राहुल वर्मा प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में उपस्थित थे।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रिखेश शर्मा ने आह्वान किया की जेसीआई के जोन 25 के सदस्यों के साथ जुड़े। उन्होंने सदस्यों को योगदान के महत्व पर जोर देने को कहा और सामुदायिक विकास की दिशा में आगे के प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में सभी 17 मेजबान एलओ अध्यक्षों को उनके संबंधित संगठनों द्वारा की गई प्रभावशाली पहलों को प्रदर्शित करते हुए सूचनात्मक वीडियो के माध्यम से अपने काम और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। यह आयोजन बेहद सफल रहा, जिससे उपस्थित लोगों में सहयोग और प्रेरणा की भावना आई।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें