एक शाम राष्ट्रभक्ति के नाम शीर्षक बहुभाषी कवि सम्मेलन संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

एक शाम राष्ट्रभक्ति के नाम शीर्षक बहुभाषी कवि सम्मेलन संपन्न

 

पूजा माहेश्वरी 


नगांव। अंतरात्मा के बैनर तले और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव विश्वविद्यालय,माधव संस्कृति न्यास, राष्ट्रीय शिक्षा चैरिटेबल के सहयोग से महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव विश्वविद्यालय के वातानुकूलित सभागार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 78 वां स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एक शाम राष्ट्रभक्ति के नाम शीर्षक बहुभाषिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अंतरात्मा के सभापति डॉ.धनजंय कुसरे ने तिरंगा पताका के सामने पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही वरिष्ठ कवि पुनीराम सइकिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद नगांव विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ करबी देवी ने बरगीत प्रस्तुत किया।


मुख्य अतिथि के रुप में नगांव जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार साह आईएस ने उपस्थित होकर अपने भाषण में इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बहुभाषिक कवि सम्मेलन के माध्यम से भावी युवा पीढ़ियों के बीच राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और आस्था की भावना प्रगाढ़ होगी, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हर लोग मंच पर आने के पहले पुष्पांजलि अर्पण के द्वारा तिरंगा को नमन करने की जो परंपरा कायम की है,वह सराहनीय ही नहीं बल्कि अपने आप में एक शिक्षा का विषय है। जिला आयुक्त ने टुटुरानी गोगोई द्वारा रचित चार ग्रंथों का भी विमोचन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक रुपक शर्मा भी उपस्थित होकर कवियों के सम्मान में अपने उदगार प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि अशोकराम भट्टाचार्य, भरत बराल, कृष्ण दैमारी, शायरा बेगम, कबिता बोरा, रेणुका देवी, रेखा सिंह चौहान, कविता कुसरे, अर्जुन महतो, पापू मजूमदार, हरेश्वर बोरा, सफीकुर रहमान, हरभजन सिंह, सुरेन्द्र सिंह सहमी, शायर संजीव सागर चौधरी, पत्रकार अजय महतो सहित 60 से भी ज्यादा कवियों ने देशप्रेम से ओत-प्रोत स्वरचित कविता सुनाकर तिरंगा को नमन किया । उल्लेखनीय है कि इस कवि सम्मेलन में असमिया, बंगाली, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, नेपाली, गुजराती, मिसिंग, कार्बी, डिमासा, बोरो, भोजपुरी आदि सहित विभिन्न भाषाओं मे कविता की प्रस्तुती दी गई । आमंत्रित अतिथियों में महारा सत्र के सत्राधिकार जीवेश देवगोस्वामी, नागांव केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य अपूर्व दास , लायंस क्लब के अध्यक्ष अजय मित्तल, कराटे एशोसिएशन के सचिव त्रिलोक शर्मा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान धर्म प्रसाद गोस्वामी द्वारा रचित सामुहिक गान की प्रस्तुति को सभी ने सराहा,तो वहीं गायक निर्माली देवी और आराधना कुमारी महतो ने देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सभी कार्यक्रम का संचालन शायर कवि संजीव सागर चौधरी और पत्रकार अजय महतो ने बेहतरीन तरीके से किया। कार्यक्रम के अंत में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव विश्वविद्यालय के प्राध्यापिका डॉ.त्रिवेणी सइकिया बोरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। सनद रहे कि सभी कवियों को अंतरात्मा की ओर से मान पत्र प्रदान किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें