कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामला: कुमारपाड़ा पांचाली में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामला: कुमारपाड़ा पांचाली में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

 


लायंस ग्रेटर के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन


गुवाहाटी। कोलकाता के आरवी कर मेडिकल कॉलेज में गत 9 अगस्त को ड्यूटी पर तैनात एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी नृशंस हत्या के विरोध में रविवार को कुमारपाड़ा पांचाली में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। लायंस क्लब का गुवाहाटी ग्रेटर के बैनर तले आयोजित इस विरोध कैंडल मार्च में विभिन्न संगठनों से आए पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हिस्सा लेकर अपना आक्रोश जताया। इन माय लाइंस ग्रेटर के अलावा लायंस अर्पण लायंस स्मार्ट सिटी लियो गुवाहाटी ग्रेटर सम्राट, आस्था प्रेस्टीज, लियो अल्पाइन एक्सिस, बॉस नेटवर्क, टोस्टमास्टर इंटलटरनेशन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। सभी के हाथों में मोमबत्ती के अलावा विभिन्न स्लोगन लिखे कट आउट, तख्तियां, प्ले कार्ड इत्यादि मौजूद थे, जिनमें चिकित्सा के साथ साथ उन तमाम महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। लायंस ग्रेटर के निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद हरलालका ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर दिनेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भी हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शाम करीब 6 बजे कुमारपाड़ा पांचाली से सभी ने कैंडल मार्च निकाला और घटना में शामिल आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की।


उन्होंने कहा कि सरकार को मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। ड्यूटी पर तैनात महीला डॉक्टरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी चाहिए। रिमझिम बरसात के बावजूद आयोजित इस कैंडल मार्च में लायंस जिलापाल प्रथम पंकज पोद्दार, पूर्व जिलापाल डॉ. श्यामसुंदर हरलालका सहित बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें