शुभम एलिट आस्था परिवार ने एक माहव्यापी रामायण पाठ की पूर्णाहुति की - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शुभम एलिट आस्था परिवार ने एक माहव्यापी रामायण पाठ की पूर्णाहुति की



गुवाहाटी। गांधी बस्ती स्थित शुभम एलिट आस्था परिवार के सौजन्य से सावन महीने के उपलक्ष्य में एक महीने तक रोज संपूर्ण रामायण पठन कार्यक्रम आज समापन करके पूर्णाहुति की गई। इस उपलक्ष्य में पंडित जयप्रकाश शर्मा की देखरेख में हवन, आरती व प्रसाद का आयोजन किया गया। इससे पहले गत कल द्वादशी तिथि के प्रदोष काल में सात यजमानों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया गया। सावन माह इस कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग घरों से प्रसाद व आरती की व्यवस्था की जाती थी। उल्लेखनीय है कि आस्था परिवार ने शुभम एलिट के पार्किंग स्थल में चार वर्ष पहले एक छोटे से मंदिर की स्थापना कर छोटे-छोटे धार्मिक त्योहारों का आयोजन करना शुरू किया था। जो आज चार वर्षों पश्चात एक आस्था का केंद्र बन गया है एवं वर्ष भर के सभी धार्मिक त्यौहारों का आयोजन इस मंदिर के सौजन्य से किया जाता है।इसी कड़ी में गत दो वर्षों से श्रावण महीने में संपूर्ण रामायण का पठन कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें