गुवाहाटी। टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने लोहिया लायंस गौहाटी ऑडिटोरियम, छत्रीबाड़ी, गुवाहाटी में केंद्रीय बजट, आयकर और जीएसटी पर एक पूर्ण दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश अग्रवाला ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सेमिनार की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश कुमार शर्मा, सचिव सीए गोपाल सिंघानिया, उपाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा, सेमिनार कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश अग्रवाला, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रमेश गोयनका, पूर्व अध्यक्ष सीए भंवरलाल पुरोहित और वक्ता सीए भूपेन्द्र शाह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश कुमार शर्मा ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया और सेमिनार के विषयों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे बताया कि एसोसिएशन ने भारत के माननीय वित्त मंत्री को आठ सुझावों वाला एक प्री-बजट ज्ञापन भेजा था, जिसमें से दो सुझावों पर विचार किया गया और उन्हें इस वर्ष के केंद्रीय बजट में शामिल किया गया है। उन्होंने ज्ञापन तैयार करने वाले प्रत्यक्ष कर समिति के अध्यक्ष सीए सोमेश बोस के प्रयासों की सराहना की।
पहले तकनीकी सत्र में, मुंबई के सीए भूपेन्द्र शाह ने केंद्रीय बजट 2024 द्वारा आयकर कानूनों में किए गए संशोधनों के बारे अपनी पावर प्वाइंट प्रस्तुति के साथ में बताया। उन्होंने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट में रिपोर्टिंग के संबंध में आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 43 बी (एच) के तहत एमएसएमई प्रावधानों के ज्वलंत मुद्दे को भी समझाया।
दूसरे तकनीकी सत्र की शुरुआत सचिव सीए गोपाल सिंघानिया के स्वागत भाषण से हुई। इस सत्र में, कोलकाता के सीए शुभम खेतान ने केंद्रीय बजट 2024 द्वारा जीएसटी कानूनों में किए गए संशोधनों के बारे में बताया। उन्होंने अपनी पावर प्वाइंट प्रस्तुति के साथ जीएसटी कानूनों के तहत अपील और संशोधन से संबंधित प्रावधानों को भी समझाया।
दोनों वक्ताओं ने अपने-अपने विषय पर शानदार ढंग से बात रखी, जिसे प्रतिनिधियों ने खूब सराहा। उन्होंने प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया और कानून के प्रावधानों के बारे में बताया। सेमिनार का समापन सचिव सीए गोपाल सिंघानिया के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
पूरे उत्तर पूर्व क्षेत्र से लगभग 150 पेशेवरों और व्यापारियों ने सेमिनार में भाग लिया और वक्ताओं की विशेषज्ञता से लाभान्वित हुए। प्रतिनिधियों ने प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार की व्यवस्था के लिए एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। सेमिनार आयोजन समिति में अध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश कुमार शर्मा, सचिव सीए गोपाल सिंघानिया और सेमिनार कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश अग्रवाला शामिल थे।
एसोसिएशन के सचिव सीए गोपाल सिंघानिया ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वित्त विधेयक को 16 अगस्त 2024 को भारत के राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई और अब यह वित्त अधिनियम (नंबर 2) 2024 है। इसमें इनकम टैक्स और जीएसटी दोनों कानूनों में कई बदलाव किए गए हैं और इन सभी बदलावों को समझने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। टैक्स बार एसोसिएशन ने सबसे उपयुक्त समय पर और सबसे प्रासंगिक विषयों पर इस सेमिनार का आयोजन किया है। उन्होंने सेमिनार में भाग लेने और इसे सफल बनाने के लिए सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें