गुवाहाटी। फैंसी बाजार एमएस रोड के सेंट्रल प्लाजा में स्थित श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय के सत्र 2024 -26 के लिए आम चुनाव पुस्तकालय के चुनाव अधिकारी राजकुमार तिवारी एवं सह-चुनाव अधिकारी अक्षिता अजीतसरिया की देखरेख में संपन्न कराया गया। चुनाव अधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि आजीवन सदस्य श्रेणी के 10 सदस्यों के लिए 10 नामांकन पत्र आने के कारण सभी को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। मगर साधारण सदस्यों की सात सीट के लिए 12 नामांकन पत्र आने की वजह से मतदान प्रक्रिया के द्वारा सात सदस्यों को मतदान प्रकिया से चुना गया। चुनाव में 80% मतदान का प्रयोग हुआ। इससे पहले सन 2000 में पुस्तकालय के चुनाव मतदान प्रक्रिया से कराया गया था। उसके बाद हर दो वर्ष कार्यकाल के लिए निर्विरोध ही अध्यक्ष का चुनाव होते आया है। इस बार सदस्यों के उत्साह को देखते हुए सिर्फ साधारण सदस्यों के लिए ही चुनाव कराया गया। आजीवन सदस्य की श्रेणी अनुराग पोद्दार, लक्ष्मीपत बैद, मनोज जालान, रुपेश खाखोलिया, प्रेमचंद खजांची, किशोर जैन काला, कांता अग्रवाल, कृष्ण कुमार जालान, सिद्धार्थ नवलगढ़िया और जीवराज जैन को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। साधारण सदस्य में अंशु सारडा ने सर्वाधिक मत प्राप्त किया। इसके अलावा विनोद रिंगनियां, सविता जोशी, आशीष खाखोलिया, संतोष बैद, मुकेश भातरा और ताराचंद जैन ठोल्या विजयी घोषित किए गए। पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि अजीतसरिया ने सभी विजयी सदस्यों को शुभकामना देते हुए उनके कार्यकाल में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। मतदान प्रक्रिया के समय पुस्तकालय ट्रस्ट की सभापति आनंद पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष अनिल जैना, नारायण खाखोलिया, सुरेंद्र खेमका के अलावा कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। पुस्तकालय सचिव अशोक सिवोटिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें