एक खोज प्रतिभा की का मंडलीय स्तर पर ऑडिशन राउंड संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

एक खोज प्रतिभा की का मंडलीय स्तर पर ऑडिशन राउंड संपन्न


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा का स्थाई सांस्कृतिक कार्यक्रम एक खोज प्रतिभा की का मंडल ई का ऑडिशन राउंड छत्रीबाडी स्थित लोहिया लायंस ऑडिटोरियम में मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें गायन व नृत्य के दो-दो ग्रुपों में ऑडिशन लिया गया। इससे पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सिकरीया, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा,प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) रमेश चांडक, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री मनोज काला व पंकज पोद्दार, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, गुवाहाटी शाखा अध्यक्ष शंकर बिडला, कामरूप शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महिला शाखा मंत्री मंजू भंसाली, ग्रेटर शाखा सचिव अरविंद सर्राफ, कमरूप शाखा संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, राजेश जम्मड,रश्मि जैन, अरविंद सराफ और अशोक सेठिया ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुशील गोयल ने अपने मंडल ई की शाखोंओ के ऑडिशन राउंड के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के आठ मंडल में उक्त ऑडिशन राउंड का आयोजन हो रहा है। ऑडिशन राउंड में विजेता प्रतिभागी को क्वार्टर फाइनल में भेजा जाएगा। दिनेश गुप्ता ने कहा कि कामरूप शाखा का स्थाई सांस्कृतिक कार्यक्रम आज पूरे पूर्वोत्तर में काफी लोकप्रिय हो गया है। जिसमें पूर्वोत्तर की समस्त शाखों से प्रतिभागी अंश ग्रहण कर रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने अपने संबोधन में इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से समाज में छुपी हुई प्रतिभा को उभरने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया ने भी प्रतिभागी कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। ऑडिशन राउंड में गायन के जूनियर ग्रुप में 7 सीनियर ग्रुप में 10 प्रतिभागी व नृत्य जूनियर में 17 व सीनियर में 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गायन के निर्णायक ज्यात्री भट्टाचार्य और स्पंदन चक्रवर्ती थे तथा नृत्य के निर्णायक बॉबी बादशाह और आकाश ज्योति शर्मा थे। उल्लेखनीय है कि आगामी 25 अगस्त को क्वार्टर फाइनल राउंड गुवाहाटी के लायंस ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज चांडक ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें