गुवाहाटी। शाला पूर्व बच्चों के शारीरिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक, सामाजिक, भाषाई और नैतिक विकास में मदद करने के उद्देश्य को लेकर समग्र शिक्षा, कामरूप मेट्रो द्वारा जिले के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण वृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। महानगर के कुल नौ स्थानों पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के कुल 358 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
समग्र शिक्षा, कामरूप मेट्रो की जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ-ईसीसी) सुरंजना गोस्वामी ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कामरूप जिले की स्कूल निरीक्षक दीपिका चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण के संचालन में जिला स्तर पर प्रशिक्षण संसाधन व्यक्तियों ने भरपूर सहयोग किया। पांच दिन चले इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बाल मनोविज्ञान व शिक्षा शास्त्र की बारीकियों अवगत कराने के साथ ही विद्यालय में बच्चों के लिए उपयुक्त व सुरक्षित माहौल कैसे तैयार करें, बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक, भावनात्मक, भाषाई व नैतिक विकास में किस प्रकार मदद की जा सकती है, आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें