गुवाहाटी। माहेश्वरी सभा गुवाहाटी ने समाज जनजागरण अभियान के तहत वैवाहिक परिचय सम्मेलन की आवश्यकता तथा उपयोगिता के प्रति जागरूक करने हेतु आसाम माहेश्वरी भवन में वैवाहिक परिचय संवाद सत्र का आयोजन किया। इस सेमिनार की मुख्य वक्ता के रूप में कोलकाता में पवित्र संगम नामक एनजीओ के माध्यम से वैवाहिक सम्बंधों को करवाने, सुयोग्य जोड़ियों का मिलान करवा कर दाम्पत्य सुत्र बैठाने में मध्यस्थता कर युवाओं के जीवन को सफल बनाने में विगत 20 वर्षों से निष्काम भाव से सेवायें दे रही सुमित्रा काबरा, कुसुम भंडारी, लक्ष्मी मूंधड़ा एवं चंद्रकला तापड़िया ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए वैवाहिक सम्बंधों में आ रही अड़चनें, योग्य जोड़ी को तलाशने में हताशा, बढती उम्र, विलम्ब से हो रही शादीयां तथा दाम्पत्य गठजोड़ के कुछ महीनों में तलाक आदि विषय पर अपनी बातें रखीं तथा टाॅक शो के माध्यम से सदन के साथ इन विषयों पर चिन्तन मनन के साथ क्या होना चाहिए तथा क्या नहीं पर मंथन करतें हुए जन जागरण की महती भूमिका निभाई।
इससे पूर्व माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सीताराम बिहानी ने अपना सम्बोधन मायड़ भाषा में रखते हुए खचाखच भरे सदन के अन्तर्मन को टटोलते हुए वैवाहिक सम्बंधों के लिए बच्चों के बायोडाटा के सार्वजनिक नहीं करने तथा वैवाहिक परिचय सम्मेलन में अंशग्रहण करने को तोहीन समझने वाले समाज बंधुओं को उनकी लापरवाही से हो रहें दुष्परिणाम जिसे युवा भुगत रहे हैं प्रति सचेत करते हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन की सार्थकता पर प्रकाश डाला। सेमिनार के मुख्य अतिथि अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) कैलाश काबरा ने घर बैठे सर्वगुण संपन्न योग्य साथी की तलाश को मृग मरीचिका बताते हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आगामी 21 व 22 दिसंबर को कलकत्ता में मारवाड़ी परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन बाबत जानकारी साझा की गयी, इसमें अंश ग्रहण करने हेतु बहुत से अभिभावकों ने अपने बच्चों का पंजीयन किया।
समाज के मनिषियों द्वारा महेश पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय युवा संगठन के उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) महावीर चाण्डक, पूर्वोत्तर माहेश्वरी सभा सचिव राजकुमार सोमानी, पूर्वोत्तर माहेश्वरी महिला संगठन की उपाध्यक्ष सीता झंवर, वरिष्ठ समाजसेविका सरला काबरा के अलावा बहुत से बंधुओं ने अपने अनुभव तथा जिज्ञासाओं को प्रस्तुत किया। सभा सचिव सुरेन्द्र लाहोटी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ सेमिनार का समापन हुआ, पुरे कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन सभा के सलाहकार रमेश कुमार चांडक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक दीनदयाल मूंधडा, नारायण गट्टानी, शोभना लढ्ढा व सभा के कार्यकारिणी सदस्यो ने सक्रिय सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें