पूजा माहेश्वरी
नगांव। श्री राणी सत्संग समिति के तत्वावधान मे दो दिवसीय दादी महोत्सव मंगलवार को महा आरती व प्रसाद वितरण के साथ शनिवार मंदिर रोड स्थित श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन मे संपन्न हुआ। आयोजन स्थल को भव्य रुप से सजाया गया और दादी जी के साथ श्री गणेश जी व श्री हनुमान जी महाराज का दरबार बैठाया गया। दरबार को आलौकिक श्रृंगार कर सजाया गया जो आगंतुक भक्तो के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। सोमवार को श्री राणी सती दादी जी की विशेष पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्ज्वलित की गई जिसमे सभी भक्तो ने श्रद्धा-भाव से आहुति प्रदान कर. माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। रात्रि भजन कार्यक्रम मे कोलकाता से आमन्त्रित कलाकार कृष्ण अग्रवाल ने ओर बाद मे रिंकी गुप्ता ने दादीजी सहित अन्य देवी देवताओ के सानदार भजन प्रस्तुत कर सभी भक्तो को झुमाये रखा। दादीजी के परंपरागत चुनङी, मेहंदी व गजरा भजन भी प्रस्तुत कर माहौल को दादीमय कर दिया। महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर तीन बजे से संगीतमय मंगलपाठ पाठ का आयोजन किया गया। आमंत्रित कलाकार मंगलपाठ वाचक विकास कपूर और प्रतिमा सिंह ने श्री राणी सती दादी जी के जीवन वृतांत को मनमोहक अन्दाज मे प्रस्तुत किया। आयोजन स्थल महिलाओ से खचाखच भरा रहा। सभी महिलाए सोलह श्रृंगार कर मंगलपाठ मे उपस्थित रही और सामूहिक मंगलपाठ पाठ कर कार्यक्रम मे अपनी सह भागीता प्रदान की। मंगलवार को भी पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्ज्वलित की गई जिसमे सभी ने आहूति प्रदान कर अपनी श्रद्धा की हाजरी लगाई। महोत्सव को सफल बनाने मे वंदना- सुरेश केजरीवाल, रचना- अरुण बंका, पूनम- संजय केजरीवाल ,यशोदा- बिनोद कुमार धूत, सरिता- राकेश झुंझुनवाल, उषा- ओमप्रकाश पोद्दार, सरोज- बंसत खदरिया, बिमला जाजोदिया, कुसुम केजरीवाल, सहित मुकेश पोद्दार का सहयोग सराहनीय रहा। महोत्सव के दो दिन छप्पन भोग के प्रसाद वितरण के साथ भण्डारा का आयोजन भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें