नगांव समृद्धि शाखा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत नंद उत्सव का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव समृद्धि शाखा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत नंद उत्सव का आयोजन

 


पूजा माहेश्वरी 

नगाव। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत पर मारवाड़ी युवा मंच, नगांव समृद्धि शाखा ने नंद उत्सव आयोजन समिति के साथ संयुक्त रूप से रविवार को लाउखोवा रोड स्थित श्री सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में नंद उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। इस अवसर पर भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया एवं बच्चों के लिए आयोजित 'कृष्ण बनो' प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। जिसमें 7 वर्ष तक के बच्चों ने अंश ग्रहण किया प्रतियोगिता को दो ग्रुप में आयोजित की गई । पहले ग्रुप में एक माह से 2 वर्ष तक के बच्चों हेतु एवं दूसरे ग्रुप में 3 वर्ष से 7 वर्ष के बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें प्रथम ग्रुप में हयान्श पोद्दार ने प्रथम, मायरा अग्रवाल ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान देव्यांश अग्रवाल ने प्राप्त किया। दूसरे ग्रुप में प्रथम स्थान हनविक बजाज, द्वितीय स्थान तृषा खाखोलिया एवं तृतीय पुरस्कार आर्या पाल को मिला। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें समाज के बच्चों तथा समृद्धि शाखा की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। जिसने इस उत्सव की शोभा में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष ममता सिंघी के स्वागत भाषण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन निर्मला आलमपुरिया और आशीष खाखोलिया ने किया। कार्यक्रम के बीच-बीच में संचालक द्वारा धार्मिक प्रश्न भी पूछे गए एवं सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद रूपी भोजन की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में ही की गई थी एवं मंदिर में रात्रि आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया,संयोजक निशा चौधरी, पूनम बगड़िया, पूजा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नीतू जैन, इशिता जैन, मधु तोदी, तृषना अग्रवाल और रिंकू गिदरा और समृद्धि शाखा की सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडली मे सीमा डाबड़ीवाल, सरिता झुंझुनवाल व लीला वर्मा उपस्थित थी। कार्यक्रम की सफलता हेतु शाखा अध्यक्ष ममता सिंघी और सचिव सपना पेड़िवाल ने सभी को धन्यवाद एवं बधाई दी है। यह जानकारी समृद्धि शाखा की जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका द्वारा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें