गुवाहाटी। श्री पोद्दार मादल भवानी समिति गुवाहाटी में जू रोड स्थित एंबीएस बैंक्विट हॉल में मादल भवानी दादी का भादव अमावस उत्सव मनाया। जिसमें दादी जी का आकर्षक दरबार सजाया गया। दादी की अखंड ज्योत लेकर 56 प्रकार के व्यंजनों और फलों का भोग लगाया गया।शाम को मनका पाठ के पश्चात आरती की गई एवं कोलकाता के गायक देवेंद्र बैंगानी और रीना दास द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में पोद्दार परिवार व अन्य भक्तों ने दादी जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया।
!->
श्री पोद्दार मादल भवानी समिति ने भादो अमावस उत्सव का आयोजन किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें