बीएमबीबी कॉमर्स कॉलेज ने नवागत छात्र समारोह आयोजित किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बीएमबीबी कॉमर्स कॉलेज ने नवागत छात्र समारोह आयोजित किया



गुवाहाटी। रानी, पाटगांव स्थित बीएमबीबी कॉमर्स कॉलेज के सभागार में कॉलेज के नवागत छात्र-छात्राओं के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कॉलेज की सात्वाधिकारी कमल बुजरबरुवा,प्राचार्य डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, अतिथि संपत मिश्र, विशिष्ठ अतिथि प्रमोद मल्ल बरुवा ने दीप प्रज्वलित करके किया। कॉलेज की शिक्षिका अपर्णा ने गुरु वंदना तथा कॉलेज की सभी शिक्षिकाओं ने कॉलेज गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य राधेश्याम तिवारी ने स्वागत संबोधन में छात्रों से आह्वान किया कि वे कॉलेज को एक विद्या का मंदिर एवं शिक्षकों को गुरु मानकर शिक्षा ग्रहण में ही अपनी शक्ति का प्रयोग करें। कॉलेज की शिक्षा आपके भविष्य के ताले की चाबी है। जिसे आप अपनी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर इसे अपनी मर्जी के अनुसार खोल कर अपना भविष्य बना सकते हैं। इससे पहले कार्यक्रम के समन्वयक देवव्रत शर्मा व अन्य शिक्षिकाओं ने अतिथियों का सम्मान किया। मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल की प्रिंसिपल पूरबी मेधी तथा काकोली सेनगुप्ता ने भी अपना संबोधन दिया।सम्मान समारोह के पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें