गुवाहाटी। शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में षष्ठी तिथि से असम में दुर्गगत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण करके जलाशय से जल पूजा कर कलश यात्रा से नगर भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा निकाली। इस पवित्र जल से मां दुर्गा देवी को आमंत्रण देकर अधिवास किया गया एवं दुर्गोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में छत्रीबाडी के सी चौधरी रोड स्थित छत्रीबाडी सार्वजनिक देव पूजा स्थान समिति के सौजन्य से छत्रीबाडी पोस्ट ऑफिस गली के जलाशय से जल लेकर महिलाएं मंगल ध्वनि देती हुई काली मंदिर स्थित पूजा पंडाल में पहुंची और दुर्गा मां को आमंत्रण देकर अधिवास किया गया। छत्रीबाड़ी काली मंदिर पूजा समिति ने इस वर्ष पूजा पंडाल की थीम को भारतीय चिकित्सा विज्ञान को समर्पित किया है। जिसमें अनादि काल से ऋषि महर्षियों के चिकित्सा शास्त्र से लेकर वर्तमान चिकित्सा पद्धति को विभिन्न झांकियां के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें