निखील मुंदडा
होजाई। आदर्श दुर्गा पूजा समिति अपने स्थापना काल 1967 से 18 भुजाओं की मां की प्रतिमा बनाकर पूजा का आयोजन करती आ रही है। वेलवरण के दिन आज मारवाड़ी महिलाएं व युवतियां ने मां के दरबार में पहुंचकर मां के हाथों और पैरों में मेहंदी लगाकर उनसे सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। आप देख रहे हैं मां के दरबार का दृश्य जहां पर महिलाएं व युवतियां मां के हाथों में मेहंदी लगा रहे है। इस बार पंडाल का स्वरूप दुबई का बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें