गुवाहाटी: क्राइम ब्रांच ने किया चाइल्ड राइट्स वीक का आयोजन, 500 बच्चों को किया गया जागरूक - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी: क्राइम ब्रांच ने किया चाइल्ड राइट्स वीक का आयोजन, 500 बच्चों को किया गया जागरूक

 


गुवाहाटी। असम पुलिस के क्राइम ब्रांच की ओर से चाइल्ड राइट्स वीक के तहत बाल अधिकारों को लेकर बच्चों को जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सोमवार को क्राइम ब्रांच की ओर से चाइल्ड राइट्स वीक के तहत 500 से अधिक बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर क्राइम ब्रांच की ओर से डीसीपी डॉ. देबोजित नाथ, एडिशनल डीसीपी बिरिंची बोरा, एसीपी हेमेन दास, वरिष्ठ पत्रकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता विवेक सांगानेरिया, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रीना भौमिक, उप प्रधानाचार्य सरवरी दास सहित बड़ी संख्या में शिक्षक भी मौजूद थे। इस दौरान क्राइम ब्रांच के डीसीपी डॉ. नाथ ने बच्चों को उनके अधिकारों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बाल शोषण, शारीरिक दंड, बाल श्रम, बाल विवाह, अच्छे और बुरे स्पर्श, बच्चों के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणियों आदि से खुद को बचाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई। 


डॉ. नाथ ने विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्टिव सत्र कर उनकी जिज्ञासाओ का जवाब भी दिया। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के असंगत व्यवहार से सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्पलाइन नं. 1098 और पुलिस कंट्रोल रूम 112 टोल फ्री न. भी उपलब्ध कराया, ताकि किसी तरह की भी अनहोनी अथवा अप्रिय स्थिति में वे लोग मदद ले सके। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त डीसीपी श्री बोरा द्वारा अज्ञात साइटों, लिंक और अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। साथ ही कई महत्वपूर्ण मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों को साइबर अपराध का शिकार होने की स्थिति में साइबर पीएस से संपर्क करने की सलाह दी गई। उन्होंने मोबाइल फोन का उपयोग न करने और चिंता के सभी मामलों को अपने माता-पिता और शिक्षकों के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।


इससे पूर्व जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रीना भौमिक ने क्राइम ब्रांच से आए सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को न केवल उनके अधिकारों की जानकारी मिलती है बल्कि आज के इस दौर में साइबर अपराध से किस तरह बचा जाए इस पर भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन होता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्राचार्य सरवरी दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर क्राइम ब्रांच की ओर से बच्चों के बीच जूस व चाकलेट का भी वितरण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें