शिक्षाविद् शुभकरण शर्मा पंचतत्व में विलीन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शिक्षाविद् शुभकरण शर्मा पंचतत्व में विलीन

 


 



सामाजिक जीवन के अग्रणी, संगठनकर्ता, प्रोफेसर, अनुवादक और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े शिवसागर निवासी शुभकरण शर्मा का कल रात चुकाफा अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया । आज उनके सुपुत्र संजय पारीक एवं किशन पारीक ने गमगीन माहौल में उनको मुखाग्नि दी। शर्मा के निधन से पूरे शिवसागर में शोक की लहर फैल गई। शिवसागर के एक प्रमुख व्यवसायी के साथ ख्याति प्राप्त शिक्षाविद शर्मा ने कई वर्षों तक शिवसागर कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग में अवैतनिक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। शिवसागर लायंस क्लब के अध्यक्ष, शिवसागर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, शिवसागर सम्मिलित बंगाली बिहू के अध्यक्ष, शिवसागर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष, पूर्वोत्तर पारीक सभा एवं शिवसागर पारीक सभा के अध्यक्ष भी रहे ।


पिछले डेढ़ दशक में गोरखपुर के गीता प्रेस की 25 पुस्तकों का असमिया में अनुवाद भी किया। इनमें रामायण, साधक संजीवनी, गीता प्रबोधनी, मनर मात्रा कल्याण के लिए, गीता तत्व विवेचनी आदि शामिल हैं। शिवसागर प्रेस क्लब, शिवसागर जिला पत्रकार संघ, शिवसागर जिला ई-मीडिया सोसाइटी, शिवसागर लायंस क्लब, मारवाड़ी पंचायत, शिवसागर खेल पत्रकार संघ, शिवसागर जिला खेल संघ, शिवसागर जिला साहित्य के सदस्य भी रहे ।शिवसागर सामूहिक रंगाली बिहू समिति, शिवसागर चैंबर ऑफ कॉमर्स, शिवसागर जिला छात्र संघ और अन्य संगठनों और व्यक्तियों ने उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्वोत्तर पारीक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पारीक, कार्यकारिणी सदस्य श्रवण पारीक, उमेश पारीक, गौरव पारीक ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्वांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें