गुवाहाटी। गुवाहाटी गौशाला में गोपाष्टमी मेले के दूसरे दिन मेले में जन सैलाब उमड पड़ा। रंग बिरंगी विद्युत साज की रोशनी में गुवाहाटी गौशाला दुल्हन की तरह लग रही थी। आज दूसरे दिन अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गौ माता को घास खिलाकर मेले में जमकर खरीदारी की एवं जायकेदार व्यंजनों का आनंद भी लिया। नगर की प्राय सभी बड़ी होटल के अलावा अन्य होटल, रेस्टोरेंट व कैटरिंग की दुकानों में हर तरह के लजीज व्यंजन उपलब्ध थे। इसके अलावा विभिन्न तरह की सामग्री बर्तन आदि की स्टाॅल भी वृंदावन गार्डन में लगी हुई थी।इस अवसर पर गौशाला के ट्रस्टी चैयरमेन कैलाश लोहिया, ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका, अध्यक्ष जयप्रकाश गोयंका, उपाध्यक्ष दीनदयाल सिवोटिया, प्रभारी सचिव गौतम शर्मा, ट्रस्टी लोकनाथ मोर, रामपाल सिकरिया, शरद जैन, रमेश गोयंका, मनोज अग्रवाल, आईएएस राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ललित धानुका, अनिल थर्ड,जगदीश अग्रवाल, मनोहर जालान,व अन्य कई सदस्यों की उपस्थिति में गौशाला कोष के लिए वार्षिक अनुदान संग्रह किया गया। कृष्ण कुमार जालान के संयोजन व गौतम शर्मा के सहसंयोजन में प्रकाशित वार्षिक विवरणीका स्मारिका का विमोचन भी मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति एवं गौशाला के कार्यकारिणी सदस्यों ने किया। कार्यक्रम के अगले सत्र में अनिल थर्ड के संयोजन में समाज की तीन विभूतियों के अलावा अन्य कई दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज की तीन वरिष्ठ विभूति शंकर लाल गोयंका, कपूर चंद पाटनी एवं एस एस हरलालका का गुवाहाटी गौशाला में गौ सेवा के क्षेत्र में विशेष सहयोग एवं समाज में बहुमूल्य योगदान हेतु दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। गौशाला प्रांगण में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के सहयोग के लिए रामगोपाल केजरीवाल परिवार के नीरज केजरीवाल, ऋषि गुप्ता और बसंत कुमार मित्तल को दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राधा कृष्ण मंदिर के लिए संपूर्ण आर्थिक सहयोग देने के लिए सुरेंद्र कुमार प्रदीप कुमार भडेच परिवार को भी सम्मानित करने की घोषणा उनकी अनुपस्थिति में की गई। गौशाला को अधिकतम धनराशि प्रदान करने वाले सोमेंद्र प्रसाद गौतम शर्मा, गुवाहाटी बाजार से डब्बे से प्राप्त आय में प्रथम स्थान राजकुमार चौधरी (फाटासील), वित्तीय लाग में प्रथम स्थान सत्यम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के रतन शर्मा को दुपट्टा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौशाला में गो सेवक वरिष्ठ कर्मचारी शोभित मंडल को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में नगद धनराशि 5100, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा गौ सेवा के लिए ट्रैक्टर प्रदान करने के लिए प्रदीप भुवालका की अनुपस्थिति में उनके पुत्र पुलकित भुवालका,गौशाला को ट्रक प्रदान करने के लिए महेंद्र मित्तल, मालीगांव गौशाला की भूमि विकसित करने का बीड़ा उठाने वाले मनोज अजीतसरिया, गौशाला को 20 किलोवाट का सोलर प्लांट प्रदान करने के लिए मनोज जालान (प्रोटेक्ट ग्रुप) को भी दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मान सत्र के कार्यक्रम का संचालन अरविंद केजरीवाल ने किया। इन तीन दिवसीय आयोजन के संयोजक प्रमोद हरलालका (लाला) ने मेले की व्यवस्था में सक्रिय सहयोग दिया। इसके अलावा अनिल थर्ड, महेश झुरिया, प्रेम कयाल, समित सराफ, निर्मल तिवाडी, राजेश हंसारिया, शिव प्रसाद भीमसरिया, गौरव सिवोटिया, मक्खन अग्रवाल, विकास गुप्ता, मनोज जालान,पीतराम केडिया, सुशील गोयल, विजय हरलालका, मनीष अग्रवाल, विवेक सांगानेरिया के अलावा अन्य कई सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया। मेले में पूछताछ विभाग का दायित्व तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी ने संभाल रखा था। मारवाड़ी हॉस्पिटल ने मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए मधुमेह जांच और रक्तचाप जांच के अलावा प्राथमिक उपचार की दवाइयां वितरण में अपनी सेवाएं प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें