नगांव मे गायो के लिए नये शेड का उद्घाटन उद्योगपति कैलाश लोहिया ने किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव मे गायो के लिए नये शेड का उद्घाटन उद्योगपति कैलाश लोहिया ने किया

 


पूजा माहेश्वरी 

नगांव। श्रीगोपाल गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी पूरे श्रद्धापूर्वक शनिवार और रविवार को मनाया गया। रविवार को प्रसिद्ध उद्योगपति गुवाहाटी निवासी कैलाश लोहिया ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर गायो के लिए एक नए शेड का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस मौके पर सम्माननीय अतिथि के रुप में जिला कृषि अधिकारी (प्रभारी) निखिल बरुवा उपस्थित थे। इसके पहले विधि विधान से गौशाला के नए शेड के द्वार पर नारियल फोड़ा गया। अतिथियों को फुलाम गोमछा व मुख्य अतिथि श्री लोहिया का जापी आदि से स्वागत किया गया। श्री लोहिया ने कहा कि श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष राधेश्याम लोहिया के नेतृत्व में पूरी सेवा प्रदान कर रही है। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष राधेश्याम लोहिया, महासचिव राम अवतार अग्रवाल , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंका, निवर्तमान अध्यक्ष सांवरमल खेतावत, पूर्व अध्यक्ष विजय लोहिया, शंकरलाल वर्मा, जुगल किशोर जाजोदिया,निवर्तमान सचिव राधा रमण खाटूवाला, महावीर प्रसाद किल्ला , प्रदीप अग्रवाल, जगदीश धूत, विनोद पोद्दार, संजय पोद्दार,सी एल गुप्ता आदि उपस्थित थे। शाम को असमीया नाम कीर्तन से पूरा गौशाला गूंजायमान हो गया। प्रथम दिन भी असमीया नाम कीर्तन आदि ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गौभक्तों ने गौमाता को चारा भी खिलाया। कार्यक्रम मे समाज के छोटे छोटे बच्चो ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। जिसकी सभी ने भुरी भुरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें