गुवाहाटी। मारवाड़ी अस्पताल ने मधुमेह जागरूकता माह के अवसर पर 30 नवंबर को एक वॉकथॉन का आयोजन किया। यह आयोजनकेदार रोड बोटैनिकल पार्क से सुबह 7 बजे शुरू हुआ। वॉकथॉन का शुभारंभ मारवाड़ी अस्पताल के अध्यक्ष शरत कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उनके साथ मारवाड़ी हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष कैलाश लोहिया, सचिव किशोर साबू एवं लायंस क्लब आप गुवाहाटी के अध्यक्ष महेश शर्मा, लायंस ग्रेटर की अध्यक्षा ज्योति अग्रवाल और लायंस कमरूपा की अध्यक्षा नीतू बुखरेडिया उपस्थित थी।इस वॉकथॉन का उद्देश्य समाज में मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को उजागर करना था। बड़ी संख्या में नागरिकों, चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों, और युवाओं ने इस वॉकथॉन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉक्टर कुकरेजा, डॉक्टर सुधा अग्रवाल, मारवाड़ी हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर जेपी शर्मा, मारवाड़ी हॉस्पिटल के अधीक्षक रोहित उपाध्याय, लियो क्लब गुवाहाटी गर्ल्स की सदस्योंओ के अलावा मारवाड़ी हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों सहित 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाते हुए जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। यह वाॅकथन रैली केदार रोड होती हुई जेल रोड, एमएस रोड, आठगांव सती जयमती रोड होते हुए मारवाड़ी हॉस्पिटल में समापन हुई। जहां 60 से अधिक डॉक्टर और नसों के बीच एक डायबिटीज सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसे डॉक्टर कुकरेजा ने संबोधित करते हुए डायबिटीज के निदान के बारे में कई जानकारियां दी।
कार्यक्रम के दौरान मधुमेह से बचाव के उपाय, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। मारवाड़ी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी मधुमेह से जुड़े मिथकों को दूर करते हुए इसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए उपयोगी जानकारी साझा की।इस अवसर पर अध्यक्ष शरत कुमार जैन ने कहा, "मधुमेह केवल एक स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि हमारे समाज के लिए एक चुनौती है। ऐसे कार्यक्रम लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।"
मारवाड़ी अस्पताल ने इस वॉकथॉन के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है। इस आयोजन ने समाज में स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देने के संदेश को मजबूती से स्थापित किया। डायबिटीज के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही वाॅकथान, सेमिनार, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे कार्यक्रम अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मारवाड़ी हॉस्पिटलों के चिकित्सको द्वारा निशुल्क मधुमेह जांच, उच्च रक्तचाप जांच, हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें 200 से भी अधिक लोगों ने अपना परीक्षण कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें