जेसीआई बरपेटा रोड़ ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों का किया सम्मान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेसीआई बरपेटा रोड़ ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों का किया सम्मान

 



बरपेटा रोड। जेसीआई बरपेटा रोड ने मिस सान्वी अग्रवाल और मास्टर कुश दुधोरिया को उनके घर जाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में असाधारण उपलब्धियों के लिए फूलाम गमछा और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका, अन्य जेसीआई सदस्य और दोनों बच्चों के परिवारजन उपस्थित थे।


मिस सान्वी अग्रवाल ने "शिव रुद्राष्टकम स्तोत्र" को मात्र 1 मिनट और 5 सेकंड में सस्वर पाठ कर अपनी विलक्षण स्मरणशक्ति और समर्पण का परिचय दिया। वहीं, मास्टर कुश दुधोरिया ने "एक मिनट में लेटकर एक पैर पर सर्वाधिक 122 हुला हूप स्पिन" कर अपना रिकॉर्ड स्थापित किया।


अध्यक्ष जेसी स्नेहा खेमका ने कहा, "इन बच्चों की मेहनत और लगन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। जेसीआई बरपेटा रोड इनकी इस अद्भुत उपलब्धि पर गर्व करता है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।"


बच्चों के परिवारजनों ने भी इस सम्मान के लिए जेसीआई बरपेटा रोड को धन्यवाद दिया और अपनी खुशी एवं गर्व व्यक्त किया।



---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें