संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़। खाटूनरेश श्री श्याम प्रभु के जन्मदिवस श्री श्याम कार्तिक महोत्सव के उपलक्ष में डिब्रूगढ़ में श्याम प्रेमी भक्तों द्वारा "कार्तिक निशान यात्रा" का आयोजन डिब्रूगढ़ के जालान कटला, नया बाजार स्थित सांवरिया दरबार (ठाकुरबाड़ी) से श्री श्याम धाम, डिब्रूगढ़ तक किया गया। भगवान श्री गणेश तथा बाबा श्री श्याम की फूलों से सजी मनमोहक झांकी के साथ निकली यह निशान शोभायात्रा डिब्रूगढ़ के सभी प्रमुख मार्गों से परिभ्रमण करते हुए श्री श्याम धाम पहुंची , जहां सभी भक्तों ने अपने आराध्य देव श्री श्याम प्रभु को अपनी श्रद्धा एवं भावों से भरा निशान अर्पित कर बाबा से अपनी मनोकामना पूरी करने हेतु अरदास लगाई।इससे पहले सांवरिया दरबार में निशान पूजन और बाबा की आरती की गई। सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों ने झूमते नाचते हुए , बाबा का जयकारा लगाते हुए इस निशान शोभायात्रा में भाग लिया। श्री श्याम धाम पहुंचने पर श्री श्याम धाम मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालु श्याम भक्तों के बीच बाबा का प्रसाद वितरित किया गया, तथा सभी के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें