गुवाहाटी। युवा भारतीय संघ ने हर वर्ष की तरह फैंसी बाजार लचित घाट एवं माछखुवा फेरीघाट पर सफाई, प्रकाश, स्नान गृह आदि की समुचित व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को सूर्य को अर्ध्य देने में सहयोग किया। इस अवसर पर युवा भारतीय संघ के सलाहकार महादेव गुप्ता ने बताया कि युवा भारतीय संघ 40 सालों से छठ महापर्व के अवसर पर घाटों की व्यवस्था संभालती आ रही है। इस वर्ष भी हमने प्रशासन के सहयोग से सफाई बिजली तथा एनसीसी के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था की है। चार दिनों से इस व्यवस्था में हमारे सभी सदस्य लगे हुए हैं। श्रद्धालुओं को अर्ध्य देने के समय खतरे का एहसास करवाने के लिए ब्रह्मपुत्र नद के गहरे जल में खतरे का निशाना बनाकर लाल पट्टी लगा दी गई है ताकि कोई दुर्घटना ना हो।घाट पर प्लास्टिक व थर्माकोल के व्यवहार पर हमने रोक लगा दी है। ताकि ब्रह्मपुत्र नदी का जल प्रदूषण न हो। अगर कोई प्लास्टिक व थर्मोकोल व्यवहार भी करता है तो पूजा संपन्न होने के पश्चात हमारे सदस्य इकट्ठे करके जीएमसी के कचरा दान में डाल देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शत्रुघ्न सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार पासवान, उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, विनय तिवारी, महासचिव सूरज तिवारी, उप सचिव राम शंकर सिंह, संजीव पासवान, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ मिश्र, प्रचार सचिव संजय तिवारी, मुख्य सलाहकार उदय शंकर चौरसिया, सांस्कृतिक सचिव रणजीत पाठक, संजय यादव, शिवमंगल राय और रामेश्वर सिंह के अलावा घाट की व्यवस्था रखने में कई गणमान्य व्यक्ति व सदस्य उपस्थित थे।
!->
युवा भारतीय संघ ने फैंसी बाजार घाट पर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें