लखीमपुर से ओमप्रकाश तिवारी
लखीमपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ छठ पूजा का त्यौहार; हजारों लोगों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ
लखीमपुर। 5 नवंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय इस छठ पूजा त्यौहार में नहाए - खाए और खरना के बाद तीसरे दिन सैकड़ों व्रतधारी ने आस्ताचल सूरज को अर्घ दिया। लखीमपुर की अतिरिक्त जिला उपायुक्त कोकिला गोगोई ने भी बिहार की परंपरा निभाते हुए छठ व्रत किया। उन्होंने विधि-विधान के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया। यह पूजा उनकी आस्था और विभिन्न संस्कृतियों के प्रति सम्मान का प्रतीक बनी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की खूब सराहना की।
लखीमपुर शहर के मध्य स्थित समुनदरी नदी के तट पर छठ पूजा समिति द्वारा घाट को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया है। उल्लेखनीय है कि इस नदी के तट पर स्थाई पक्के घाटों का निर्माण लखीमपुर छठ पूजा समिति द्वारा किया गया है । उसके रख रखाव और सजावट का कार्य भी समिति द्वारा इस प्रकार किया जाता है कि भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। सभी घाटों पर क्रम संख्या लिखी होती है । व्रत करने वाले परिवार के सदस्य छठ पूजा से पहले अपने-अपने क्रम संख्या के कूपन को संग्रहित करते हैं ताकि घर से घाट पर पहुंचते हीं वे अपने क्रमांक वाले घाट पर बैठे और उन्हें किसी भी तरह की आसुविधा न हो। हालांकि उन्हें उनके घाट तक पहुंचाने और बैठने में मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं का दल भी सक्रिय रहता है। इस तरह व्रत करने वाले लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ समयानुसार आते हैं और सजे सजाए अपने-अपने घाटों पर बैठकर पूजा करते हैं।
कहा जाता है कि इस दिन सूरज देवता की उपासना संतान प्राप्ति , संतान की रक्षा तथा सुख समृद्धि के वरदान के लिए प्रसिद्ध है। इस चार दिवसीय त्यौहार में 36 घंटे का कठोर निर्जला उपवास रखा जाता है जो सूर्य देवता और उनकी बहन छठी माता को समर्पित होता है।
प्रातः 9:00 बजे सूर्य भगवान की प्रतिमा के साथ एक शोभायात्रा निकली गई जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। यह शोभायात्रा लखीमपुर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई समुनदरी नदी तट पर स्थित छठ पूजा घाट पर आकार समाप्त हुई । यहाँ पर सूरज भगवान की मूर्ति को उनके यथावत स्थान पर स्थापित किया गया और उनकी पूजा अर्चना की गई। छठ पूजा को सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए लखीमपुर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन विगत पांच दिनों से पूरी तरह सक्रिय है । लखीमपुर के समुनदरी नदी तट के अलावे रंगानदी, जोहींग, कोयलामारी तथा लखीमपुर रेलवे स्टेशन में भी सैकड़ो व्रत धारी ने छठ पूजा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें