गुवाहाटी। विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री बजरंग बागड़ा के गुवाहाटी आगमन पर लोसल नागरिक परिषद ने होटल राजमहल में भव्य समारोह आयोजित कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष कैलाश काबरा ने उन्हें फूलाम गमछा पहनाकर, उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ने शॉल ओढ़ाकर, कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिवोटिया ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर, और सेनेटरी हार्डवेयर मर्चेंट्स की ओर से नारायण नरुका ने फूलाम गमछा देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में अरुण बजाज को भी परिषद की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अशोक कोठारी ने किया, जबकि मंत्री शंकर बिड़ला ने उपस्थित लोसल निवासियों का परिचय कराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में प्रहलाद गोड़, महेश साबू, सुरेंद्र शर्मा, अनेश भीलवाड़िया, सुनीता भीलवाड़िया, पवन पंसारी, जगदीश कनोई, महावीर कलिका, कमल सेन, महावीर अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि बजरंग बागड़ा मूल रूप से लोसल के निवासी हैं। उनके सम्मान में आयोजित इस समारोह में लोसल निवासियों की भावनाओं की झलक साफ नजर आई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें