मारवाड़ी युवा मंच एवं बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था का रक्तदान शिविर सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच एवं बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था का रक्तदान शिविर सम्पन्न

 


दिनांक 15 दिसंबर रविवार को मारवाड़ी युवा मंच, बरपेटा रोड शाखा, और बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था के संयुक्त तत्वावधान से स्वहिद भवन (AASU Office) में, फकरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बरपेटा के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर डॉ कमलेश्वर दास मुख्य अतिथि के रूप पर और मेडिकल कालेज से डाक्टर निंजा दास, और उनकी मेडिकल टीम मौजूद थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा के अध्यक्ष बिनीत हरलालका, बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था के अध्यक्ष अर्णब ज्योति शर्मा के देख रेख में सम्पन्न हुआ। मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा के सलाहकार श्री प्रमोद अग्रवाला, पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत राठी, निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती कुशुम मोर, शाखा उपाध्यक्ष नंदीता सराफ, चेतन धीरसरिया, सचिव स्वेता बांठिया, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सह सचिव सम्पत प्रजापत, सदस्य राहुल अग्रवाल, श्रेयांस सेठिया,इंदु जैन, मयंक अग्रवाल,सुनीता बांठिया, गरिमा मालू , मयंक अग्रवाल और बहुत से सदस्य उपस्थित थे। रक्तदान संयोजक श्री योगेश बांठिया के हार्दिक कोशिश से शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। 


मारवाड़ी युवा मंच, बरपेटा रोड शाखा , बरपेटा रोड आंचलिक छात्र संस्था के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने हमारे साथ इस नेक कार्य में भागीदार बनकर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही सभी शिविर में आए हुए राखदाताओं को भी अभार व्यक्त करता है। 


शिविर को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा और सभी को शाखा की तरफ से धन्यवाद। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत महेश्वरी द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें