मायुमं का आध्यात्मिक कार्यक्रम अहम ब्राह्मस्मी संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुमं का आध्यात्मिक कार्यक्रम अहम ब्राह्मस्मी संपन्न


गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा, गुवाहाटी अमृत, गुवाहाटी प्रगति ने हरि ओम स्माइली संस्था के सहयोग से माछखुवा आईटीए सेंटर में अहम ब्रह्मास्मि नामक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप मे के. सी दास कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. ऋषिकेश बरुवा, उप मेयर स्मिता राय, सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान सहित मायुमं की आयोजक शाखाओ के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य वक्ता के रूप मे मोनिका सिंघल का असमिया परम्परा अनुसार फुलाम गमछा और जापी से सम्मानित किया गया। हरी ओम स्माइली की गुरु माँ का उद्देस्य कोई तन ,मन और धन से अपंग नही रहे, मनुष्य के जीवन से नकारात्मक चीजों को निकल के सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।उन्होंने उपस्थित लोगो पुरानी से पुरानी बीमारी को मैडिटेशन से दूर करने का तरीका समझाया मुस्कान एक मेजिक की तरह जीवन मे बदलाव ला सकती है हसने से लोग तनाव मुक्त हो सकते है यह कैसे जागृत करनी है यह हमे हरी ओम स्माइली सिखाती है। इस कार्यक्रम मे हरी ओम स्माइली के सभी सदस्यो के साथ प्रांतीय महा मंत्री सुभाष सुराणा, कामाख्या शाखा की अध्यक्ष स्नेहल बीदासरिया, सचिव अनुसूइया शर्मा, कोषाध्यक्ष खुशबु मोर, संयोजक अरुणा अग्रवाल, गुवाहाटी अमृत के अध्यक्ष परमेस्वर रांकावत्, अमृत के सह सचिव अश्विन डागा, संयोजक दामोदर स्वामी, जन सम्पर्क सचिव कृष्णा तापडिया , प्रगति की सचिव मीनाक्षी माथुर, जन सम्पर्क सचिव रजनी शाह, संयोजक रेखा सरावगी के अलावा गुवाहाटी ग्रेटर के अध्यक्ष हितेश चोपड़ा और प्रांतीय नारी चेतना की संयोजिका बबीता मित्तल उपस्थित थी। यह जानकारी कामाख्या शाखा की जनसम्पर्क सचिव अरुणा अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें