गुवाहाटी में जैन समाज ने अल्पसंख्यक मुद्दों पर की चर्चा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी में जैन समाज ने अल्पसंख्यक मुद्दों पर की चर्चा


गुवाहाटी सकल जैन समाज गुवाहाटी के सौजन्य से एटी रोड स्थित महावीर भवन के सन्मति प्रांगण में श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी के तत्वाधान में अल्पसंख्यक मुद्दों पर विचार विमर्श एवं सुझाव हेतु एक सभा का आयोजन श्री दिगंबर जैन पंचायत के चैयरमेन महावीर प्रसाद छाबड़ा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत के चैयरमेन महावीर प्रसाद छाबड़ा, दिगंबर जैन महासभा के उपाध्यक्ष अशोक छाबड़ा, अल्पसंख्यक आयोग असम प्रांत के सदस्य तथा जीतो के परियोजना सदस्य मनीष कुमार जैन (छाबड़ा) उपस्थित थे। सभा में आयोग के सदस्य को सकल दिगंबर जैन समाज की तरफ से विभिन्न मांगो से लिखित कई स्मारक पत्र दिए गए। श्री दिगंबर जैन पंचायत ने स्मारक पत्र के जरिए मंत्री से एमजी रोड में स्थित महावीर उद्यान को बचाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने का अनुरोध किया। इस स्मारक पत्र में श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, श्री श्वेतांबर मंदिर मार्गी संघ के अध्यक्ष व मंत्री ने भी हस्ताक्षरित किया। सकल जैन समाज गुवाहाटी ने अपने स्मारक पत्र में भगवान महावीर के 2550 वां भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में फैंसी बाजार बोटैनिकल गार्डन का नाम भगवान महावीर अहिंसा पार्क रखने की मांग की एवं कामाख्या स्टेशन से गया के लिए साप्ताहिक रेल शुरू करने का अनुरोध भी किया। ताकि गोमोह जंक्शन के पास 20 तीर्थंकरो का निर्वाण स्थल समेद शिखर तक श्रद्धालु एवं दर्शनार्थीयों को पहुंचने में सुविधा मिले। उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा पारसनाथ रेल स्टेशन तक भी सीधी रेल सेवा शुरू करने का अनुरोध स्मारक पत्र में किया गया। यह ट्रेन हर शनिवार को सुबह गुवाहाटी से और सोमवार को सुबह गया जंक्शन से अपनी यात्रा शुरू कर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने का अनुरोध भी किया गया। श्री भगवान महावीर धर्मस्थल ने स्मारक पत्र देते हुए अनुरोध किया कि उन्हें प्राय 50 बीघा जमीन गुवाहाटी में आवंटित की जाए। जहां गौशाला, संत निवास एवं आध्यात्मिक अध्ययन केंद्र तथा आध्यात्मिक चर्चा के लिए एक भवन का निर्माण कर सके। इस केंद्र में संत निवास आध्यात्मिक केंद्र की भी स्थापना की जाएगी जहां समय-समय पर पधारने वाले संत आध्यात्मिक प्रवचन एवं चर्चा करेंगे। सूर्य पहाड़ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र विकास समिति ने स्मारक पत्र देते हुए सूर्य पहाड़ को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित करने की मांग रखी एवं मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि सूर्य पहाड़ तीर्थ क्षेत्र के दायरे में किसी भी तरह के शराब, मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए। महावीर इंटरेक्टिव सर्विस ऑर्गेनाइजेशन ने भी स्मारक पत्र देकर अपनी मांगों को रखा। इस कार्यक्रम का संचालन दिगंबर जैन पंचायत के मंत्री वीरेंद्र सरावगी और जैन इन्टर नेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के परियोजना सदस्य मनीष जैन (छाबड़ा) ने किया। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे ने अपने भाषण में जैन धर्म को सबसे प्राचीन धर्म बताते हुए कहा कि यह धर्म अतीत, वर्तमान और भविष्य में भी उतना ही प्रासंगिक रहेगा। उन्होंने कहा कि जैन धर्म में 24 तीर्थंकर अतीत में थे, वर्तमान में हैं और भविष्य में भी रहेंगे, जो इस धर्म की शाश्वतता और समृद्ध परंपरा को दर्शाता है। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए आयोग के सदस्य से प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने समुचित उत्तर दिया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मनीष जैन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सभा का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें